समय पर काम समाप्त
करने का महत्व
बताते हुए अपनी छोटी बहन को पत्र
लिखिाएं।
Answers
आपका पता
दिनांक
-----------
प्रिय अ
ब क (बहन का नाम)
बहुत
प्यार!
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम सब भी वहाँ
कुशलपूर्वक होंगे। कल मुझे पिताजी का पत्र मिला और उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा
में तुम्हें कम अंक प्राप्त हुए है। तुम तो अच्छे पढ़ने वाली बच्ची हो, फिर ऐसा
क्या हुआ? मुझे पिताजी से पता चला है कि तुम अपना
समय व्यर्थ की बातों में नष्ट कर रही हो।
इन दिनों समय का उपयोग करनेवाला छात्र सर्वोच्च सफलता पाने का अधिकारी बनता है । यदि तुम्हें समय का सदुपयोग करने की आदत पड़ जाएगी तो तुम्हें कभी भी जीवन में पछताना नहीं पड़ेगा । अतः मैं आशा करती हूँ की तुम मेरे सुझाव पर विचार करोगी और अपनी गलती को सुधारोगी । यथायोग्य सभी बड़े-छोटे को प्रणामाशीर्वाद ।
मम्मी,
पापा को मेरा चरणस्पर्श कहना और छोटी को बहुत सारा प्यार।
तुम्हारा
प्यारा भाई,
अ ब क (आपका नाम)