Sociology, asked by shivaaysingh19, 11 months ago

samkalin Bharat mein nagariya Vikas ke sthanik pattern ki Charcha kijiye​

Answers

Answered by vikashjaiswal5935
33

Ans.भारत में शहरीकरण की गति अत्यंत तीव्र रही है देश के आर्थिक सामाजिक विकास के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र तेजी से नगर का रूप ले रहे हैं इसी प्रक्रिया को नगरीकरण कहते हैं दूसरे शब्दों में कहें तो नगरीय जनसंख्या का विकास औद्योगिकरण से होता है औद्योगिकीकरण के कारण से नगरीय जनसंख्या का विकास पूर्ण रूप से होता है जिसे हम शहरीकरण कहते हैं नगरीय विकास की पद्धति में जनसंख्या की  आर्थिक और सामाजिक संस्कृति पहलुओं को इसके पैटर्न के माध्यम से इसकी चर्चा की जा सकती है जैसे हम जानते हैं नगरों के विकास के साथ-साथ वहां की भाषा भी बदलती है आधुनिक समय में नगरीय विकास या शहरीकरण के पैटर्न को हम निम्नलिखित बिंदुओं से समझ सकते हैं या इसकी चर्चा कर सकते हैं

1. जनसांख्यिकीय पहलू  

2. स्थानिक पहलू- (क) अति शहरीकरण (ख) उप शहरीकरण

3. आर्थिक पहलू

4. सामाजिक-सांस्कृतिक पहलू

5. शहरीकरण की विशेषताएं

Similar questions