Sampreshan ke Madhyam ke roop Mein jansanchar Madhyam ki Bhumika par Prakash daale
Answers
संप्रेषण के माध्यम के रूप से जनसंचार माध्यमों की भूमिका :
आज के समय में संप्रेषण के माध्यम के रूप से जनसंचार माध्यमों ने बहुत तरक्की कर ली है | जन संचार के माध्यम से रेडिओ , सिनेमा , समाचार पत्र , किताबें आदि से सब को बहुत लाभ हो गया है| मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है |
बहुत सारी वीडियो ऐप्स है जैसे , वाट्स ऐप्स , गूगल due, स्काइप , ज़ूम ऐप्स आदि की सहायता से हम अपने संदेश साँझा कर सकते है|
संचार के साधन जिनकी सहायता से हमें बहुत लाभ मिलते है |
जिनकी सहायता से हमें अपना संदेश एक स्थान से दुसरे स्थान भेज सकते है | हम बात कर सकते है | विज्ञापन छाप सकते है | समाचार पत्र पढ़ सकते है सुन सकते है | संचार के माध्यम से आज मनुष्य के जीवन में कुछ आसान हो गया है |
ई-मेल के उपयोग या इससे होने वाले लाभ बहुआयामी हैं । संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्भुत देन है । इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं।
संप्रेषण के माध्य से हम घर में बैठ कर व्यापार भी कर सकते है और साथ में अपने साथ बहुत से लोगों को जोड़ सकते है| लोगों संदेश पहुंचना सब कुछ बहुत आसन हो गया है|