History, asked by aikanshkumar7155, 10 months ago

Samrup samaj Ko varnit kijiye

Answers

Answered by MotiSani
23

समरूप समाज से अभिप्राय है वह समाज जिस में किसी भी प्रकार की सामाजिक असमानता ना हो और ना ही समाज के लोगों के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव हो।

समरूप समाज में रह रहे लोगों में बहुत ही कम सामाजिक असमानता होती है और उनके द्वारा निभाए जाने वाले रीति-रिवाजों में भी अधिक अन्तर नहीं होता। आम समाज के मुकाबले समरूप समाज के लोगों में आपसी मतभेद और व्यावहारिक मतभेद भी अधिक नहीं होता।

Answered by ragib1245hussain
8

Answer:

समाज एक से अधिक लोगों के समुदाय को कहते हैं जिसमें सभी व्यक्ति मानवीय क्रियाकलाप करते हैं।जो मानवीय क्रियाकलाप में आचरण, सामाजिक सुरक्षा और निर्वाह आदि की क्रियाएं सम्मिलित होती हैं। समाज लोगों का ऐसा समूह होता है जो अपने अंदर के लोगों के मुकाबले अन्य समूहों से काफी कम मेलजोल रखता है। किसी समाज के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति एक दूसरे के प्रति परस्पर स्नेह तथा सहृदयता का भाव रखते हैं। दुनिया के सभी समाज अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए अलग-अलग रस्मों-रिवाज़ों का पालन करते हैं।

Similar questions