Hindi, asked by neha6215, 1 year ago

samuchaya bodhak ki se kehte hain?

give answer in Hindi

Answers

Answered by saurabhrajarar
6
समुच्चयबोधक क्या होता है :-

जिन शब्दों की वजह से दो या दो से ज्यादा वाक्य , शब्द , या वाक्यांश जुड़ते हैं उन्हें समुच्चयबोधक कहा जाता है। जहाँ पर तब , और , वरना , किन्तु , परन्तु , इसीलिए , बल्कि , ताकि , क्योंकि , या , अथवा , एवं , तथा , अन्यथा आदि शब्द जुड़ते हैं वहाँ पर समुच्चयबोधक होता है। इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है।

कुछ शब्द जब भेद प्रकट करते हैं तब भी शब्दों और वाक्यांशों को जोड़ते हैं। इसे अव्यय का एक भाग माना जाता है इसी वजह से इसे समुच्चयबोधक अव्यय भी कहा जाता है।

जैसे :- (i) राम ने खाना खाया और सो गया।
(ii) उसने बहुत समझाया लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी।
(iii) अगर तुम बुलाते तो मैं जरुर आता।
(iv) श्रुति और गुंजन पढ़ रहे हैं।

neha6215: AMRITSAR
neha6215: PLZ give answer of my another question
neha6215: 2nd question
Similar questions