samvaad between doctor and patient ( in this corona time) 120 to 160 words .???
Answers
Answer:
डॉक्टर- तुम कोरोना पॉजिटिव हो।
मरीज़ - क्या मुझे ज़्यादा असर हूआ है?
डॉक्टर-नही, तुम्हें कोरोना के मामूली लक्षण हूंए हैं। तूमहे बस क्वारंटाइन होना होगा।
मरीज़-मुझे दवाइयों के अलावा क्या-क्या परहेज़ करना होगा ?
डॉक्टर-तुम्हें नियमित योगा करना होगा और व्यायाम करना होगा जिससे तुम्हारा शरीर तंदुरुस्त रहेगा फल और सब्जियों का निरंतर सेवन करना है ऐसी चीजें खाओ पियो जो तुम्हें विटामिन सी दे और काढ़ा पियो जिससे तुम्हें जुखाम के असर कम होते दिखाई देंगे, और सबसे बड़ी बात अपनी सोच को सकारात्मक रखो। यह लो यह कुछ दवाइयां है क्वॉरेंटाइन होते वक्त इन का रोज सेवन करना हैं।
मरीज-धन्यवाद डॉक्टर मैं आपके दिए हुए हर निर्देश का पालन करूंगा और जल्द ही स्वस्थ होऊंगा।
डॉक्टर-मेरी भी यही मंशा है कि तुम जल्दी से स्वस्थ हो जाओ।
मरीज-धन्यवाद डॉक्टर, नमस्ते।
hope it helps you......plz follow me