samvad between father and mother about their child future
Answers
Answered by
3
पिता - सोहना! तुम कहाँ हों?
माँ - जी! कहिए। क्यों पुकार रहे हो?
पिताजी - राजन के अंक कम आ रहे हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा, तो कैसे चलेगा? इस तरह तो इसका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
माँ- मै तो टयूशन टीचर ढूंढ रही हूँ। पर राजन ट्यूशन टीचर से पढ़ने के लिए तैयार नही होता है।
पिता- हाँ वो बहुत जिधि भी है और टीचर की फीस भी बहुत ज्यादा है। अब किया करें कुछ समझ नही आ रहा है।
माँ - मैं भी यही सोच रही थी। वैसे आप चिंता मत करें। अब मैं इसे स्वयं पढ़ाऊँगी और आप भी। इस तरह हम इसका और इसकी पढ़ाई का ध्यान रखेंगे।
melu6:
how??????
Similar questions