Hindi, asked by aakash5511, 1 year ago

Samvad between student and teacher on jal sanrakshan

Answers

Answered by Anonymous
8
अध्यापक : "आजकल हमारे पर्यावरण की सबसे बड़ी समस्या क्या है ?"विद्यार्थी : "पर्यावरण का प्रदूषण आजकल की एक गंभीर समस्या है।"अध्यापक : "इसका क्या करण है ?"विद्यार्थी : "मानव द्वारा प्रकृति का अनुचित उपयोग।"अध्यापक : "किस तरह से मनुष्य पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं ?"विद्यार्थी : "कार, बस, ट्रक, रेल व कारखानों का धुआं वायु को प्रदूषित करता है। उनके द्वारा होने वाला शोर भी पर्यावरण को प्रदूषित करता है। नदियों व अन्य जलाशयों में कूड़ा डालकर मनुष्य जल को प्रदूषित करता है। वह मिट्टी में अनुचित रसायनों को विलीनहोने देता है जिससे मिट्टी प्रदूषित होती है।"अध्यापक : "विद्यार्थी इसप्रदूषण को रोकने में क्या सहायता कर सकते हैं?"विद्यार्थी :"विद्यार्थी धुआं उत्पन्न करने वाले वाहनों के स्थान पर स्कूल जाने के लिए साइकिल का उपयोग कर सकते हैं। सब जगह, खास तौर से नदियों के जल में कूड़ा फेंकने की आदत छोड़कर प्रदूषण कम करने में सहायता कर सकते हैं।"


hope it help u
Similar questions