Samvad between the teacher and student on boasting
Answers
Answered by
0
अध्यापक (कक्षा से निकलते हुए): राम! तुम मेरे साथ आओ, मुझे तुमसे कुछ बात करनी है।
राम: जी सर।
अध्यापक (अपने स्थान पर बैठते हुए): तुम भी बैठो!
राम (बैठते हुए): धन्यवाद सर।
अध्यापक: मुझे कुछ बच्चों ने तुम्हारी शिकायत की है। तुम कक्षा में कैसी बातें फैला रहे हो?
राम: सॉरी सर।
अध्यापक: सॉरी से यह बात यहाँ खत्म नहीं होती बेटा। क्या तुम्हें किसी चीज़ की परेशानी है? बेटा हवा में बातें करना बहुत आसान लगता है परंतु इन बातों का अंजाम ठीक नहीं होता।
राम: सर आगे से नहीं होगा।
अध्यापक: बेटा मैं समझता हूँ और मुझे सुनकर अच्छा लगा की तुम्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। जाओ अब तुम अपनी कक्षा में।
Similar questions