Hindi, asked by Danisa4634, 1 year ago

Samvad
lekhan between two friends after exam in hindi

Answers

Answered by Ikshit21
24
Rohan:Are Rohit tumhari aj ki pariksha kaisi gyi?
Rohit:Bahut achi gyi h Mitra mujhe keval 2 prashn nhi aate the.
Rohan:(dukhi hote hue)Haan Mitra ek prashn to mujhe bhi nhi aata Tha
Rohit:Tum dukhi mt ho Mitra!!Hm agli pariksha ki khub ache se taiyari krenge.
Rohan:Tum sahi keh rahe ho.Chalo jaldi Ghar chalte h.
Rohit:Haan Chalo.

Hope it helps.....Plzz mark as brainliest
Answered by Priatouri
18

परीक्षा से लौटते समय दो मित्रों के बीच संवाद।

Explanation:

सुरेश: अरे रमेश भाई तुम्हारी परीक्षा कैसी हुई?

रमेश: भाई मैंने तो बहुत अच्छा लिखा है आज। देखना इस परीक्षा में तो में अव्वल स्थान प्राप्त करूंगा।

सुरेश: अच्छा यह तो बहुत अच्छी बात है। पर तुम्हें इतना यकीन कैसे है?

रमेश: मैंने इस बार जिस पुस्तक में से अभ्यास किया था लगभग सभी प्रश्नों सी पुस्तक से आए थे।

सुरेश: अरे वाह यह तो सोने पर सुहागा वाली बात हो गई । एक तो तुम हो ही इतने होशियार और ऊपर से जो तुमने पढ़ा वही आ गया।

रमेश: हाँ भाई तुम यह कह सकते हो।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions