Hindi, asked by Awantika5335, 1 year ago

samvad lekhan between two friends mobile ka durupyog

Answers

Answered by Aaravtiwari
3
मोबाइल का दुरुपयोग एक बहुत ही गहन व चिंतनीय विषय है आज के वर्तमान समय में जहां पर मोबाइल हमारे लिए बहुत अच्छी व आधुनिक सेवाओं के साथ हमारे प्रत्येक मदद एवं हर क्षेत्र में हर संभव मदद करता है वही ठीक उसी प्रकार मोबाइल के दुरुपयोग के मौके भी बहुत ज्यादा की संख्या में सामने आते हैं मोबाइल का दुरुपयोग में पहला नंबर आंखों के स्वास्थ्य का होता है आज के जमाने में स्मार्टफोन के उपयोग से हमारी आंखों पर गहरा प्रभाव पड़ता है जिससे निकलने वाली X रेडिएशन हमारी आंख हमारी आंखों की कॉर्निया को कलर इलेक्शन का रोगी बना देते हैं वही स्मार्टफोन व मोबाइल से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें जो किसी कॉल के आसपास इंटरनेट चलाने के लिए उपयुक्त होने वाली किरणों के फलस्वरुप हमारी आंखों वह हमारे शरीर के आंतरिक अंगों को बहुत क्षति पहुंचती है इसीलिए हमें यह प्रयास करना चाहिए कि कम से कम ही हम स्मार्टफोन को अपने मोबाइल का प्रयोग करें एवं स्मार्ट फोन या मोबाइल को अपने शरीर से दूर रखें ।।

Thanks ;))☺☺☺☺
Similar questions