Samvad lekhan for 10th class in hindi
Answers
Answer:
Please find the attached image.
Explanation:
बादल और पेड़-पौधों के बीच संवाद इस प्रकार है:
Explanation:
बादल और पेड़-पौधों के बीच संवाद इस प्रकार है:
बादल: क्या बात है आज तुम लोग बहुत मुरझाए हुए और उदास दिख रहे हो???
पेड़-पौधे: क्या बताएं बादल भाई इस बढ़ती गर्मी ने बहुत प्रकोप ढा रखा है।
बादल: अच्छा ये बात है।
पेड़-पौधे: और तुम भी पता नहीं कभी अपने काले घने बादलों से हम पर वर्षा की बूंदे बरसाओगे।
बादल: अच्छा यदि तुम सबको पर बारिश के पानी का इतना इंतजार है तो मैं तुम्हारी प्यास बुझा ही देता हूं।
पेड़-पौधे: हम बादल भाई हम लोग बहुत दिनों से गर्मी से जूझ रहे हैं और अब हमारी प्यास बहुत ज्यादा बढ़ गई है यदि तुम बारिश कर हमारी प्यास बुझा आओगे तो हमें बहुत सुकून मिलेगा।
बादल: अच्छा चलो तैयार हो जाओ बारिश का पानी पीने के लिए।
पेड़-पौधे: धन्यवाद भाई बादल।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687