Hindi, asked by mitu69, 1 year ago

samvad lekhan in Hindi about plastic about plastic in student and teacher

Answers

Answered by Anonymous
85
Hey dear friend ,

Here is your friend - -

प्रिय मित्र आपके प्रश्न के उत्तर के लिए हमने दो पात्र रमेश और सुरेश की कल्पना की है , जो कक्षा में बैठ कर प्लास्टिक पर चिंतन कर रहे हैं । जिससे सुरेश एक अध्यापक व रमेश उनका छात्र है -

सुरेश - रमेश तुम्हे मालूम है ,कल हमारे मोहल्ले में एक गाय की मौत हो गई ।

रमेश - पर कैसे ? मास्टर जी

सुरेश - किसी व्यक्ति ने गाय के खाने में गलती से कुरकुरे मिला दिये थे।

रमेश - तो कुरकुरे तो हम भी खाते है .

सुरेश - नही रमेश ! गाय ने कुरकुरे की पन्नी भी खा ली ।

रमेश - अब हो सकता है कि गाय को पालीथीन नुकसान कर गयी हो और उसकी मृत्यु हो गयी ।

सुरेश - हाँ रमेश , पालीथीन हम सभी के साथ साथ जानवरों , पर्यावरण सभी को हानिकारक है इसे अभी तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए ।

Thanks ;)☺☺☺☺☺
Answered by aditya881653
3

Explanation:

I hope friends it is help ful for you

Attachments:
Similar questions