Samvad lekhan in hindi for class 8
Answers
Answer:
दो मित्रों के बीच संवाद।
Explanation:
श्याम: राम तुमने कल के समाचार देखें?
राम: नहीं क्यों? ऐसा क्या था कल के समाचार में?
श्याम: कल के समाचार में यह दिखाया गया कि चाइना में कोई बीमारी बहुत तेजी से फैल रही हैl जिसकी वजह से चाइना में बहुत लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है l
राम: अच्छा कौन सी बीमारी है यह?
श्याम: कोई कोरोनावायरस नाम की बीमारी हैl जो कि बहुत तेजी से चाइना में फैली हुई हैl
राम: अच्छा यह तो बहुत ही बुरी खबर हैl
श्याम: हाँ इस बीमारी के चलते चाइना वालों ने चाइना में आने और जाने के सभी रास्ते कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए हैंl
राम: यह तो अच्छा किया चाइना वालों ने ताकि उनकी बीमारी कहीं और ना फैल जाएl
श्याम : सुना है कि चाइना से कुछ लोग यहां भारत में भी आए थेl राम: अच्छा फिर?
श्याम: फिर क्या उन अब उन्हें चिकित्सक ने अस्पताल में चेकअप के लिए रखा हुआ है l
राम: ठीक है फिर मैं भी अभी समाचार देखूंगा l और सब को सतर्क करूंगा ताकि सब सावधान रहें l
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210