Samvad lekhan in Hindi on malnutrition
Answers
Answered by
8
श्रुति: "आजकल अस्पतालों
में बहुत भीड़ होने लगी है।"
विमला: "हाँ मैंने भी यही देखा है।"
श्रुति: "कल मैं छोटू को लेकर कुछ दवाई लेने अस्पताल गयी थी। भीड़ के कारण मुझे दोपहर तक इंतज़ार करना पड़ा।"
विमला: "मैं भी पिछले हफ्ते किसी काम से अस्पताल गयी थी। भीड़ को देखकर मैंने एक नर्स से पूछा तो उसने बताया कि उनमें से अधिकतर लोगों को कमजोरी के कारण बीमारियाँ थीं। उसने बताया कि आजकल पौष्टिक भोजन न खाने के कारण अधिक लोग बीमार हो रहे हैं।"
श्रुति: "ये तो सच है। मैं अनेक परिवारों को जानती हूँ जहाँ सदस्यों को पेट भर खाना भी नहीं मिलता।"
विमला: "हाँ मेरा नौकर बता रहा था कि उसके घर में और उसके पड़ोस में चार पांच लोग हैं जो संतुलित भोजन न मिलने के कारण कष्ट भोग रहे हैं।"
श्रुति: "मुझे लगता है कि गरीबी के कारण वे लोग पौष्टिक भोजन नहीं प्राप्त कर पाते हैं।"
विमला: "सचमुच ये एक गंभीर समस्या है।"
विमला: "हाँ मैंने भी यही देखा है।"
श्रुति: "कल मैं छोटू को लेकर कुछ दवाई लेने अस्पताल गयी थी। भीड़ के कारण मुझे दोपहर तक इंतज़ार करना पड़ा।"
विमला: "मैं भी पिछले हफ्ते किसी काम से अस्पताल गयी थी। भीड़ को देखकर मैंने एक नर्स से पूछा तो उसने बताया कि उनमें से अधिकतर लोगों को कमजोरी के कारण बीमारियाँ थीं। उसने बताया कि आजकल पौष्टिक भोजन न खाने के कारण अधिक लोग बीमार हो रहे हैं।"
श्रुति: "ये तो सच है। मैं अनेक परिवारों को जानती हूँ जहाँ सदस्यों को पेट भर खाना भी नहीं मिलता।"
विमला: "हाँ मेरा नौकर बता रहा था कि उसके घर में और उसके पड़ोस में चार पांच लोग हैं जो संतुलित भोजन न मिलने के कारण कष्ट भोग रहे हैं।"
श्रुति: "मुझे लगता है कि गरीबी के कारण वे लोग पौष्टिक भोजन नहीं प्राप्त कर पाते हैं।"
विमला: "सचमुच ये एक गंभीर समस्या है।"
Similar questions