Hindi, asked by Anushkabaswnte, 1 year ago

samvad lekhan on any good topic. for class 10 In hindi

Answers

Answered by muskan79gupta
6
plzzz tell the topic of samvad
Answered by bhatiamona
7

सेल्फी के बारे में बात करते दो दोस्तों के बीच संवाद

नेहा: रूचि एक बताओ, तुम्हें सेल्फी खिचना अच्छा लगता है क्या?  

रूचि: हाँ यार बहुत अच्छा लगता है। क्न्यु तुम्हें नहीं लगता क्या?  

नेहा: नहीं मुझे अच्छा नहीं लगता सेल्फी लेना.

रूचि: तुम्हें सेल्फी लेना क्न्यु अच्छा नहीं लगता?

नेहा: आजकल सेल्फी के पीछे युवाओं की मौत का कारण बनती जा रही है।

रूचि: हाँ वो तो है, पर लोगों को ध्यान रखना चाहिए की वो सेल्फी को कैसे एन्जॉय करते है।

नेहा: लोग कहीं घूमने जाएं या फिर रेस्तरां में खाना खाने बैठें, सेल्फी लेना नहीं भूलते। फिर चाहे उस तस्वीर को दोबारा जिंदगी में कभी देखें भी नहीं।  

रूचि: कई लोग होते बेब्कुफ़ जो समझते नहीं है और दिखावा करते है इनके चक्कर में सब मारे जाते है.

नेहा: आजकल लोग सेल्फी के बिना कोई  काम नहीं करता और टाइम बरबाद करते है।

रूचि: मै सेल्फी अपनें दोस्तों के साथ अच्छी यादे इकट्ठा  करने के लिए लेती हूं, मुझे बहुत अच्छा लगता है।  

Similar questions