samvad lekhan on any good topic. for class IX...
In hindi
Answers
Answered by
69
दूरदर्शन के कार्यक्रम देखने और अध्ययन के प्रति लापरवाह होने पर पिता और पुत्र के बीच संवाद।
पिता : देखो बेटा! मैं यह नहीं कहता कि तुम दूरदर्शन देखो ही नहीं, लेकिन अपने अध्ययन के प्रति लापरवाही उचित नहीं।
पुत्र : पिता जी! मैं ही अकेला देखता हूँ क्या? जब घर में टेलीविज़न सभी देखते हैं तो आप मुझे ही क्यों डाँटते हैं?
पिता : मैं तुम्हें इसलिए समझाता हूँ कि तुम अपने कर्तव्य से पीछे हट जाते हो। तुम्हारी बहन कक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम आई है और तुम मात्र 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सके हो।
पुत्र : आप सदा ही नीता का पक्ष लेते हैं।
पिता : इसमें पक्ष लेने वाली कोई बात नहीं है।
पुत्र : क्या सारे माता-पिता ऐसा नहीं करते ?
पिता : तो क्या तुम सभी का उदाहरण देकर अपने कर्तव्य को निभा लोगे। भविष्य तो तुम्हारा बनना है।
पुत्र : ठीक है! मैं भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त करूँगा।
पिता : मुझे तुमपर विश्वास है। देर आए दुरस्त आए।
पिता : देखो बेटा! मैं यह नहीं कहता कि तुम दूरदर्शन देखो ही नहीं, लेकिन अपने अध्ययन के प्रति लापरवाही उचित नहीं।
पुत्र : पिता जी! मैं ही अकेला देखता हूँ क्या? जब घर में टेलीविज़न सभी देखते हैं तो आप मुझे ही क्यों डाँटते हैं?
पिता : मैं तुम्हें इसलिए समझाता हूँ कि तुम अपने कर्तव्य से पीछे हट जाते हो। तुम्हारी बहन कक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम आई है और तुम मात्र 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सके हो।
पुत्र : आप सदा ही नीता का पक्ष लेते हैं।
पिता : इसमें पक्ष लेने वाली कोई बात नहीं है।
पुत्र : क्या सारे माता-पिता ऐसा नहीं करते ?
पिता : तो क्या तुम सभी का उदाहरण देकर अपने कर्तव्य को निभा लोगे। भविष्य तो तुम्हारा बनना है।
पुत्र : ठीक है! मैं भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त करूँगा।
पिता : मुझे तुमपर विश्वास है। देर आए दुरस्त आए।
Answered by
2
पुलिस और चोर के बीच संवाद।
Explanation:
पुलिस: आखिरकार आज तुम चढ़ी गए हमारे हत्थे।
चोर: तुम्हारी गिरफ्त से निकलना कौन सा बहुत बड़ा काम है।
पुलिस: इस बार कड़े इंतजाम किए हैं तुम्हें रखने के भाग कर दिखाओ तो जाने।
चोर: भागने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी आप स्वयं ही मुझे छोड़कर आएंगे।
पुलिस: और भला वह कैसे?
चोर: तुम्हारे पास मेरे खिलाफ सबूत ही कहां है?
पुलिस: सबूत तो छोड़ो इस बार मुझे तुम्हारे खिलाफ गवाह मिला है।
चोर: चलो तब तो यही देखते हैं कि वह गवाह अदालत पहुंच भी पाता है।
पुलिस: ठीक है। अभी तो चलो।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210
Similar questions