Hindi, asked by neemadijaystinest, 1 year ago


Samvad lekhan on environment in hindi

Answers

Answered by Chirpy
476

सुमीत: "आजकल पर्यावरण का प्रदूषण बढ़ गया है।"

अमित: "ऐसा क्यों हो रहा है?"

सुमीत: "तुमने देखा होगा बड़े बड़े कारखानों, वाहनों आदि में से कितना धुआं निकलता है, ये पर्यावरण को प्रदूषित करता है।"

अमित: "हाँ, मैंने सुना है कि लोग प्रकृति का उचित उपयोग नहीं कर रहे हैं, उसके कारण भी पर्यावरण को क्षति पहुँच रही है।"

सुमीत: "हाँ यह सत्य है, वन हमारी अमूल्य सम्पदा हैं पर लोग उनको काटकर नष्ट कर रहे हैं।"

अमित: "अपनी नदियों को ही देख लो, लोग उनको कितना गन्दा करते हैं।"

सुमीत: "हमलोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ करना चाहिए।"

अमित: "हाँ चलो हम लोग पर्यावरण के बचाव के लिए एक योजना बनायें।"        





Answered by devisingh7
116
मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?

सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।

मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?

सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।

मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?

सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।

मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।

सोहन,-- हां।

मोहन-- तुम चिंता मत करो आंटी ठीक हो जाएंगी। चलो मैं भी अस्पताल चलता हूं तुम्हारे साथ।

सोहन-- चलो मगर साइकल से।
4.6


Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/2157082#readmore
Similar questions