Hindi, asked by guptapriyanka8085, 1 year ago

Samvad lekhan Saas or bahu ke beech

Answers

Answered by vikram1999
7

saas bahu ke serial dekho wahan se mil jayega..

Explanation:

Answered by bhatiamona
8

                          संवाद लेखन सास और बहू के बीच  

बहू: माँ जी आज खाने में क्या बनाऊँ।

सास: तुम्हारी जो इच्छा हो, वो बना लो।

बहू: माँ जी मेरा मन आज लौकी की सब्जी बनाने को कर रहा है, लौकी की सब्जी सबको पसंद है, ससुर जी को भी और आपके बेटे को भी।

सास: अच्छा सोचा बहू, तुम यही करो। साथ में अरहर की दाल भी बना लेना

बहू: ठीक है, माँ जी खाना बनाने के बाद मुझे बाजार कुछ सामान लेने जाना है, क्या मैं जाऊं माँ जी?

सास: हाँ बहू, चली जाना, और हां याद रखना मेरी दवाई भी लेतीआना, मेरी दवाई आज खत्म हो जाएगी।

बहू: ठीक है, माँ जी मैं खाना बनाकर बाजार होकर आती हूँ।

सास: हाँ बहू, लाओ सब्जी मुझे दे दो, मैं काट कर रख देती हूँ, तब तक तुम दूसरे काम कर लो।

बहू: ठीक है. मैं लेकर आती हूँ, माँ जी।

Similar questions