samvad on Pulwama attack in Hindi
Answers
आतंकी हमले से दहला पुलवामा, कांग्रेस ने पूछा- 56 इंच कब जवाब देगा? वीके सिंह ने कहा- एक-एक बूंद का बदला लेंगे
Updated Feb 14, 2019 | 18:56 IST | टाइम्स नाउ डिजिटलPulwama Terrorist attack Political Reactions: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 30 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं। सभी राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है।
Terrorist attack Pulwama
Terrorist attack Pulwama
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, इस हमले में 30 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास क्षत-विक्षत शव बिखर गए।
विस्फोट की घटना श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर अवंतिपुरा इलाके में हुई। विस्फोट करने वाले आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर हुई है। ये 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था।
हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले से बहुत परेशान हूं, जिसमें हमारे 10 बहादुर जवान शहीद हुए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। हमारे शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।'