Samvad svabhinatham aur uske mata pita ka
Answers
Answer:
संवाद सहयोगी, चंबा : बीआरसीसी कार्यालय हरदासपुरा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत ई संवाद मोबाइल एप को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षा खंड हरदासपुरा के बीआरसीसी पुनीत निराला ने कहा कि इस साल शिक्षा विभाग ने सरकारी पाठशालाओं के अध्यापकों के लिए ई संवाद मोबाइल एप शुरू की है, जिससे अभिभावकों का अध्यापकों के साथ सीधा संवाद होगा। फिलहाल इसे पहली से आठवीं कक्षा तक शुरू किया जा रहा है।
इस एप में बच्चों के नाम, उनकी पूरी जानकारी और उनके माता-पिता का मोबाइल नंबर डाला जाएगा। एप के माध्यम से बच्चे की रोज की जानकारी माता-पिता के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज के रूप में जाएगी। इसमें बच्चे की हाजरी, रिजल्ट, होमवर्क, एसएमसी बैठक की जानकारी अभिभावकों को मिला करेगी। कुल मिलाकर इस एप के जरिए बच्चे की गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। यदि घर से बच्चा स्कूल के लिए निकला है और स्कूल नहीं पहुंचा है तो इस बारे में भी अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से पता चल जाएगा, जिससे बच्चों के स्कूल से बंक मारने की संभावना न के बराबर रहेगी।