Hindi, asked by TamannaBeniwal, 1 year ago

Samya Ke Upar Kavita​

Answers

Answered by vanshkumar68
1

Answer:

pls mark me

Explanation:

Attachments:
Answered by Anonymous
0

Answer:

जियो और जीने दो

मुस्कुराना सीख लो

हर ग़म को भुला दो

मुस्करा कर उड़ा दो.

कभी खुशी कभी ग़म

यह तो है हर दम

वक्त में है दम

न तुम न हम

वक्त है हर दम.

वक्त बदलता है, पर वक्त से

किसने कहा कि,

एक वक्त है हरदम

कभी सुबह कभी शाम

कभी गर्म कभी नर्म

कभी धुप कभी छांव

खेलें यह हर दांव.

कर लो दोस्ती वक्त से

कर्मठता से ईमानदारी से

मेहनत से अनुशासन से

वीरता से धीरता से

हर पल गंभीरता से.

पल में पल बदल जायेगा

होंठों पर मुस्कराहट हो

हर ग़म को घबराहट हो

वक्त की क्या औकात

जो हराएगा

वक्त बदलता है बदल जाएगा।

hope this helps u mate

Similar questions