Hindi, asked by aashitakadambini, 6 months ago

सन् 1857 के स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने वाले किन्ही दो
स्वतंत्रता सेनानियों का संक्षिप्त परिचय दीजिए|​

Answers

Answered by hargunkaurbakshi
3

Answer:

नाना साहब पेशवा

तात्या टोपे

Answered by Alokpatkar21
6

सुभास चंद्र बोस

सुभाष चन्द्र बोस जो नेता जी के नाम से भी जाने जाते हैं, भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा, बन गया है।

भगत सिंह

भगत सिंह (जन्म: २८ सितम्बर १९०७ , मृत्यु: २३ मार्च १९३१) भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने देश की आज़ादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में साण्डर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया। सारे देश ने उनके बलिदान को बड़ी गम्भीरता से याद किया।

Hope this will help you

Follow me for more answers

Thank you

Regards

Alokpatkar21

Similar questions