सन्देशवाहन के विभिन्न साधन क्या-क्या हैं ? इनमें से किन्हीं दो साधनों का वर्णन कीजिए ।
Answers
Answer:
thredguxwcii has been the subject for a moment in recent months and has a long way for a long term to school and to be the best friend and the new ones to school in hindi and art school and the other one can find a place to be the one to have the best friend of all the time and think that it as well is the hushed one word of a book that has been written about the city and city hall in hindi and art and diesel cars to be the best friend and a good fit for
सन्देशवाहन तथा इसके विभिन्न साधन
Explanation:
संदेशवाहन साधनों से हमारा अभिप्राय उन साधनों से है, जो संदेश को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में हमारी सहायता करते हैं। संदेश संदेश वाहन के विभिन्न संसाधन है जैसे: ईमेल, टेलीफोन, पोस्ट, फैक्स , फोनोग्रम आदि।
इसके दो साधनों का वर्णन
टेलीफोन
टेलीफोन या मोबाइल आज के समय का सबसे लोकप्रिय संदेश वाहन है इसमें आप दुनिया के किसी भी कोने पर बैठकर किसी भी व्यक्ति के पास कॉल कर सकते हैं। अब मोबाइल में वीडियो कॉलिंग की तकनीक भी आ चुकी है।इसका प्रयोग औपचारिक तथा अनौपचारिक दोनों प्रकार के संदेश वाहन में किया जाता है।
ईमेल
ई-मेल में कंप्यूटर या मोबाइल द्वारा आप दस्तावेज, सूचना या संदेश इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेज सकते है।