Hindi, asked by kiranthakur37502, 7 months ago

सन्दर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए:
X
इनमें दो बात हैं - एक तो नगर भर में राजा के न्याय के डर से कोई मुटाता ही नहीं, दूसरे और किसी को पकड़ें तो न जाने क्या
बात बनावें कि हमी लोग के सिर कहीं न घहराय और फिर इस राज में साधू महात्मा इन्हीं लोगों की दुर्दशा है, इससे तुम्हीं को
फाँसी देंगे।
Y
तलवार से डर ! चित्तौड़ में तलवार से कोई नहीं डरता, कुँवर ! जैसे लता में फूल खिलते हैं वैसे ही यहाँ वीरों के हाथों में
तलवार खिलती है।
स्वास्थ्य के सब मितरे, पग पग विपद बढ़ाये।
पीपा गुरु उपदेश बिनु, सांच न जान्यो जाये ।।
पीपा पाप न कीजिये, अलगो रहि जै आप।
करणी जासी आपणी, कुण बेटो कुण बाप ।।
-/2/-
100​

Answers

Answered by rageshgautam28304
0

eनमें दो बात हैं - एक तो नगर भर में राजा के न्याय के डर से कोई मुटाता ही नहीं, दूसरे और किसी को पकड़ें तो न जाने क्या

बात बनावें कि हमी लोग के सिर कहीं न घहराय और फिर इस राज में साधू महात्मा इन्हीं लोगों की दुर्दशा है, इससे तुम्हीं को

फाँसी देंगे।

तलवार से डर ! चित्तौड़ में तलवार से कोई नहीं डरता, कुँवर ! जैसे लता में फूल खिलते हैं वैसे ही यहाँ वीरों के हाथों में

तलवार खिलती है।

स्वास्थ्य के सब मितरे, पग पग विपद बढ़ाये।

पीपा गुरु उपदेश बिनु, सांच न जान्यो जाये ।।

पीपा पाप न कीजिये, अलगो रहि जै आप।

करणी जासी आपणी, कुण बेटो कुण बाप ।।

Similar questions