Sandesh lekhan kaise likhate hain wxplain in detail in Hindi
Answers
संदेश लेखन
अपने विचार तथा बातों को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाना संदेश कहलाता है।
संदेश मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं १ औपचारिक २ अनौपचारिक।
औपचारिक :- कार्यालय तथा विशेष प्रकार के संदेशों में औपचारिक संदेश लेखन का प्रयोग किया जाता है।
अनौपचारिक :- अनौपचारिक संदेश लेखन मित्र परिवार तथा शुभचिंतकों को लिखा जाता है जिसमें जन्मदिन , किसी शुभ अवसर , विवाह , बधाई , धन्यवाद आदि के रूप में अनौपचारिक संदेश लेखन होता है।
eg :
जन्मदिन पर छोटे भाई को बधाई देते हुए शुभकामना संदेश लिखें।
जन्मदिवस की शुभकामनाएं
दिनांक 30 अक्टूबर 2020
प्रिय अनुज
जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामना भेंट करता हूं। इस जन्म दिवस पर मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं , किंतु दूर रहते हुए भी हृदय से तुम मेरे पास हो। भविष्य में पढ़-लिख कर एक सच्चा इंसान बनो , यह कामना करता हूं। भगवान तुम्हारी सभी मुरादों को पूर्ण करें तुम्हें जीवन में सदैव सुख शांति और समृद्धि का फल मिले।
माता-पिता तथा समाज की सेवा पूरी निष्ठा के साथ करो , यह आशीर्वाद देता हूं। जन्मदिवस की अनेकों-अनेक बधाइयां भेंट करता हूं जिसे स्वीकार करते हुए मेरा आशीर्वाद समझना।
तुम्हारा बड़ा भाई
सुरेश
Answer:
संदेश लेखन के वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
संदेश की शुरुआत में “संदेश” शब्द अवश्य लिखें। ... संदेश में रचनात्मक और सृजनात्मक होनी चाहिए। संदेश सरल व संक्षिप्त शब्दों में प्रभावशाली व विषय के अनुसार लिखा जाना आवश्यक है। विषय के अनुसार रंगों का भी प्रयोग किया जा सकता है।