sandesh lekhan on holi
Answers
Answered by
112
होली पर संदेश लेखन
प्रिय मित्र ,
प्रिय मित्र कृष्ण , तुम्हें और तुम्हारे परिवार को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ | हम सब जानते होली रंगों का त्योहार है | होली के दिन सब नफरत को छोड़ कर होली के रंगों के साथ जुड़ कर प्यार से गले लगते है | होली का त्यौहार सभी के जीवन में बहुत सारी खुशियां और रंग भरता है,यह लोगों के बीच एकता और प्यार लाता है।
तुम्हें अपने परिवार के साथ मेरे घर में आना है | हम सब मिलकर होली बनाएंगे |
Similar questions