Hindi, asked by ayusingh236, 9 months ago

Sandesh lekhan on rakshabandhan

Answers

Answered by ishwarchandpandey197
35

खुशकिस्मत होती है वो बहन

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

Happy Raksha Bandhan



राखी का त्योहार था

राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था

भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो

बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो

Happy Raksha Bandhan

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है

पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

Happy Raksha Bandhan

 

आया है एक जश्न का त्योहार

जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार

चलो मनाए राखी का ये त्योहार

Happy Raksha Bandhan

साथ पले और साथ बड़े हुए

खूब मिला बचपन में प्यार

भाई-बहन का प्यार बढ़ाने

आया राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan

हल्दी है तो चन्दन है

राखी है तो रिश्तों का बन्धन है

Happy Raksha Bandhan

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार

सूरज की किरणे खुशियों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan

चंदन की लकड़ी फूलों का हार

अगस्त का महीना सावन की फुहार

भैया की कलाई बहन का प्यार

मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार

Happy Raksha Bandhan

रक्षाबंधन का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है

Happy Raksha Bandhan

Answered by kc420683
0

Answer:

I came for the answer and I don't know the answer sorry bye

Similar questions