Hindi, asked by omenterprises1975, 9 months ago

sandesh lekhan on wishing birthday to a friend in hindi​

Answers

Answered by veeraswamy74902
2

Explanation:

भाई की अहमियत सिर्फ उसकी बहन और छोटा भाई ही समझता है। इनके आपसी प्रेम को सिर्फ ये ही गहराई तक समझ पाते हैं। माता-पिता से जो बातें भाई-बहन शेयर नहीं कर पाते हैं, वे आपस में शेयर करते हैं। ऐसे में भाई के जन्मदिन (happy birthday brother) पर आप ये बर्थडे विशेस या फिर जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश भेज कर खुश कर सकते हैं।

1.रिश्ता हम भाई-बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा,कभी रूठना कभी मनाना, आज है जन्मदिन मेरे भाई का तो ले बड़ा सा केक ले आना और मनाएंगे हम खुशियों का दिन ये हमारा।

2. हंसते रहें आप करोड़ों के बीच, चमकते रहे आप लाखों के बीच, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच, जैसे चांद है इतने सितारों के बीच, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई ।

3.मेरी दुआ है कि हर कदम पे आपकी कामयाबी हो, हर कामयाबी पे आपका नाम हो, किसी भी मुश्किल में आप हार न मानें, हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो।

4.जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें, चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे, देता है दिल ये दुआ आपकी ज़िन्दगी में आपके हर दिन, खुशियों की बौछार रहे।

5.ऐसी क्या दुआ दूं, जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है कि सितारों सी रौशनी से, खुदा आपकी तक़दीर बना दे, जन्मदिन मुबारक हो भाई।

शुभ रात्रि संदेश (गुड नाइट मैसेजेस)

6.दुआ है हर पल खुदा से मेरी मुस्कराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी, फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी, जिससे महके हर सुबह और शाम तुम्हारी। हैप्पी बर्थडे टू माय डियर ब्रदर। 8.आसमान की बुलंदियों पर हो नाम आपका, चांद की धरती पर हो मुक़ाम आपका, हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारे जहां पर राज हो आपका, मेरे प्यारे भाई, जन्मदिन मुबारक।

7.हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी और खुशियों का जहां मिले तुम्हें, अगर आज मांगो तुम आसमान के तारे, तो खुदा दे देगा सारा आसमान तुम्हें। हैप्पी बर्थडे भाई।

8 .तुम्हारी उम्र में लिख दूं चांद सितारों से, तुम्हारे जन्मदिन मैं मनाऊं फूलों और बहारों से, ढेर सारी खुशी को दुनिया में ले आऊं, सजा लूं ये महफ़िल मैं बेहतरीन हसीं नज़ारों से।

I hope it helps to you

Similar questions