Hindi, asked by sudhanshushekhar2011, 1 year ago

Sandhi aur samas me kya samanta hai

Answers

Answered by rajendrakol3493
5

संधि वर्णो के मेल से बनती है।जबकि समास शब्दो का विग्रह होता है।

Answered by AbsorbingMan
1

दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को संधि कहते हैं।

दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की क्रिया को समास कहते हैं ।

अगर संधि और समास की समानता देखी जाय तो संधि और समास दोनों में ही शब्दों को संक्षिप्त किया जाता है ।

उदहारण - विद्यालय शब्द में दो स्वरों की संधि हुई है विद्या+ आलय

समास के छ: भेद हैं ।

1- अव्ययीभाव समास

2- तत्पुरुष समास

3- कर्मधारय समास

4-  बहुब्रीहि समास

5-  द्विगु समास

6-  द्वन्द्व समास  

'पावनधाम'  का समास है ' कर्मधारय समास' अर्थात पावन है जो धाम  

Similar questions