Sandhi Definition in Hindi–
दो अक्षरों के आपस में मिलने से उनमें जो विकार पैदा होता है, उसे संधि कहते हैं ।
संधि और संयोग में बड़ा अंतर है । संयोग में अक्षर अपने मूल रूप में बने रहते हैं ।
जैसे-क् + अ – म् – अ + ल् + अ । इन छह वर्णो के संयोग से ‘कमल’ शब्द बना है और इस शब्द में सभी वर्ण अपने मूल रूप में ही हैं।
परंतु संधि में उच्चारण के नियम के अनुसार दो वर्णो या अक्षरों के मेल से उनके बदले कोई दूसरा अक्षर बन जाता है ।
जैसे – सत् + आनंद = सदानंद । इस शब्द में ‘त्’ और ‘आ’ के आपस में मिलने से एक भिन्न वर्ण ‘दा’ बन गया है।
Vickypanjiyar:
krna kya ha~?
Answers
Answered by
1
you have already answered it dear
Similar questions