Hindi, asked by prashmit11, 9 months ago

Sandhya Ka visheshan
In Hindi​

Answers

Answered by aman121105
4

Answer:

संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं।

संध्या-- यह गुणवाचक विशेषण है।

संध्या एक निश्चित समय पर ही होता है।

यह समय का गुण है। इसलिए यहां गुणवाचक संज्ञा है।

#BrainliestAnswer

Answered by bhatiamona
22

संध्या का विशेषण इस प्रकार होगा...

संध्या = सांध्य

कुछ अन्य विशेषण...

प्रतिभा = प्रतिभावान

ज्ञान = ज्ञानी

रचना = रचनाकार

संसार = सांसारिक

प्रमाण = प्रमाणिक

आनंद = आनंदित

क्षण = क्षणिक

Explanation:

किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं। विशेषण किसी संज्ञा या सर्वनाम शब्द के अंत में लगकर या किसी शब्द से पहले एक विशिष्ट शब्द के रूप में प्रयुक्त होकर संज्ञा या सर्वनाम को एक विशेषता प्रदान करते हैं। इससे उस शब्द को एक वैशिष्ट्य अर्थ मिलता है।

विशेषण मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं...

संख्यावाचक विशेषण

गुणवाचक विशेषण

परिमाण वाचक विशेषण

सार्वनामिक विशेषण

Similar questions