Hindi, asked by Angelo5321, 1 year ago

Sangeet parijat defination in hindi

Answers

Answered by babusinghrathore7
8

संगीत का अर्थ स्वर लय और ताल के साथ की गई् कर्णप्रिय रचना होता है।

जबकि पारिजात शब्द कल्पवृक्ष का पर्यायवाची शब्द है। वैदिक साहित्य बाइबिल और अन्य धार्मिक ग्रंथों में कल्पवृक्ष का वर्णन किया गया है। कल्पवृक्ष स्वर्ग में स्थित एक वृक्ष है जिसकी छाया में बैठकर जो भी मांगा जाये तुरन्त प्राप्त हो जाता है।

अतः संगीत पारिजात का शाब्दिक अर्थ - संगीत का वह कल्पवृक्ष है जिसमें संगीत से सम्बन्धित सब कुछ मिल जाता है।

17 वी शताब्दी में कवि अहोवल द्वारा संगीत पारिजात नामक ग्रंथ लिखा गया था।

Similar questions