Hindi, asked by Binitsen, 11 months ago

Sangya kya hai Sangya ke Bhed aur udaharan likho in Hindi written ​

Answers

Answered by bhabani7782
14

Answer:

किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को 'संज्ञा'कहते हैं। जैसे पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।

संज्ञा के मुख्यतः तीन भेद हैं- १- जातिवाचक संज्ञा।, २- व्यक्तिवाचक संज्ञा। और ३- भाववाचक संज्ञा।

व्यक्तिवाचक संज्ञा के दो भेद होते हैं- १-द्रव्यवाचक संज्ञा। और २-समूहवाचक संज्ञा‌।

जातिवाचक संज्ञा

संपादित करें

जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति,वस्तु,स्थान की संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - मनुष्य, नदी,पर्वत, पशु, पक्षी, लड़का, कुत्ता, गाय, घोड़ा, भैंस, बकरी, नारी, गाँव, शहर, भवन आदि।

आ खा और जा जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, धर्म आदि का बोध हो उसे आ खा और जा संज्ञा कहते हैं। जैसे - बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।

कुछ विद्वान अंग्रेज़ी व्याकरण के प्रभाव के कारण संज्ञा शब्द के दो भेद और बतलाते हैं-

समुदायवाचक संज्ञा।

द्रव्यवाचक संज्ञा।

जिन संज्ञा शब्दों से व्यक्तियों, वस्तुओं आदि के समूह का बोध हो उन्हें समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - सभा, कक्षा, सेना, भीड़, पुस्तकालय, दल, मानव, पुस्तक आदि।

द्रव्यवाचक संज्ञा

जिन संज्ञा-शब्दों से किसी धातु, द्रव्य आदि पदार्थों का बोध हो उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - घी, तेल, सोना, चाँदी, पीतल, चावल, गेहूँ, कोयला, लोहा आदि। भाववाचक संज्ञा बनाना

संपादित करें

भाववाचक संज्ञाएँ पांच प्रकार के शब्दों से बनती हैं। जैसे-

जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना

संपादित करें

बच्चा=बचपन

शत्रु=शत्रुता, शत्रुत्व

सर्वनाम से संज्ञा बनाना

संपादित करें

अपना = अपनापन, अपनत्व

निज = नि

जत्व, निजता

पराया = परायापन

स्व = स्वत्व

सर्व = सर्वस्व

विशेषण से संज्ञा बनाना

संपादित करें

मीठा = मिठास

चतुर = चातुर्य, चतुराई

मधुर = माधुर्य मधुरता

सुंदर = सौंदर्य,

कड़वा = कड़वाहट

क्रिया से संज्ञा बनाना

संपादित करें

खेलना = खेल

थकना = थकान

लिखना = लेख

हँसना = हँसी

चलना = चाल

उड़ना = उडान

चढ़ना = चढ़ाई

खोदना = खुदाई

उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई कृपिया हमें brainliest बनाए

Answered by devanshi305
9

Answer:

किसी जाति गुड़ भाव व्यक्ति स्थान आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

Explanation:

संज्ञा के मुख्य तीन भेद है-

जातिवाचक संज्ञा-

जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति वस्तु स्थान की सम्पूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते ह।

जैसे: मनुष्य नदी पर्वत आदि।

व्यक्तिवाचक संज्ञा-

किसी भी विशेष व्यकि वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा व्यक्ति वाचक संज्ञा कहलाती हैं।

जैसे:महात्मा गांधी,कुरान ,बाइबिल, रामायण आदि।

भाववाचक संज्ञा-

जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराती है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे: बचपन,बुढापा,ठंडी,गर्मी, मिठास, ग़ुस्सा आदि।


Ritiksuglan: hii
Similar questions