sangya sarvanam me antar
Answers
Answered by
1
Answer:
..........................
Attachments:
Answered by
2
Answer:
संज्ञा-
किसी भी नाम, जगह, व्यक्ति विशेष अथवा स्थान आदि बताने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं। उदाहरण - राम, भारत, हिमालय, गंगा, मेज़, कुर्सी, बिस्तर, चादर, शेर, भालू, साँप, बिच्छू आदि।
संज्ञा के तीन भेद हैं-
- जाति वाचक संज्ञा
- व्यक्ति वाचक संज्ञा
- भाव वाचक संज्ञा
सर्वनाम-
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते है। संज्ञा की पुनरुक्ति न करने के लिए सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है। जैसे - मैं, तू, तुम, आप, वह, वे आदि।
सर्वनाम के भेद सर्वनाम के छह प्रकार के भेद हैं-
- पुरुषवाचक (व्यक्तिवाचक्) सर्वनाम।
- निश्चयवाचक सर्वनाम।
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम।
- संबंधवाचक सर्वनाम।
- प्रश्नवाचक सर्वनाम।
- निजवाचक सर्वनाम।
Similar questions