sangya upvakya ke 10 udaharan likhe
Answers
Answered by
17

चिड़िया उड़ती है ।
श्रेयांश पतंग उड़ा रहा है ।
गाय घास चरती है ।
चन्दन खेल कर आया और सो गया ।
मैंने उसे बहुत मनाया परन्तु वह नहीं मानी ।
कम खाया करो अन्यथा मोटे हो जाओगे ।
यदि अधिक दौड़ोगे तो थक जाओगे।

(ब) -यद्यपि मैंने उसे बहुत मनाया तथापि वह नहीं माना।

(स) - जैसा काम करोगे वैसा फल मिलेगा।
(द) - क्षितिज ने बताया कि वह पटना जाएगा ।
चिड़िया उड़ती है ।
श्रेयांश पतंग उड़ा रहा है ।
गाय घास चरती है ।
चन्दन खेल कर आया और सो गया ।
मैंने उसे बहुत मनाया परन्तु वह नहीं मानी ।
कम खाया करो अन्यथा मोटे हो जाओगे ।
यदि अधिक दौड़ोगे तो थक जाओगे।

(ब) -यद्यपि मैंने उसे बहुत मनाया तथापि वह नहीं माना।

(स) - जैसा काम करोगे वैसा फल मिलेगा।
(द) - क्षितिज ने बताया कि वह पटना जाएगा ।
Answered by
19
संज्ञा उपवाक्य के उदाहरण
संज्ञा उपवाक्य उपवाक्य का एक प्रकार है |
संज्ञा उपवाक्य जब किसी आश्रित उपवाक्य का प्रयोग प्रधान उपवाक्य की किसी संज्ञा के स्थान पर होता तो उसे संज्ञा उपवाक्य कहते है।
'संज्ञा-उपवाक्य' की पहचान यह है कि इस उपवाक्य के पूर्व 'कि' होता है।
‘संज्ञा उपवाक्य’ का प्रारम्भ ‘कि’ से होता है।
संज्ञा उपवाक्य के उदाहरण
- गाँधी जी ने कहा कि सदा सत्य बोलो। = इस वाक्य में ‘‘कि सदा सत्य बोलो’’ संज्ञा उपवाक्य हैं।
- 'राम ने कहा कि मैं पढूँगा |
- 'मैं नहीं जानता कि वह कहाँ है|
- राम ने कहा कि मैं यही पढूंगा|
- मैं नहीं जनता कि वह क्या कर रही है |
- मैं जानती थी कि वह मुझे छोड़ के चला जाएगा |
- मोहन को पता नहीं था कि वह परीक्षा में फेल हो जाएगा|
- रामदेव बाबा ने कहा है कि प्रतिदिन योग करना चाहिए।
- रूचि को पता नहीं था कि वह हॉस्टल में बहुत खुश रहेगी |
- जैसे मैं जानता हूँ कि वह बहुत ईमानदार है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9835693
Prani vachak Sangya ke naam va ling bataiye
Similar questions