Sansar mai dabbu aur ridhrit logo ke liye koi स्थान नाही है अपने विचार likhey
Answers
संसार में दब्बू और रीढ़रहित लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। दब्बू होना कायरता का प्रतीक है और कायर लोग संसार में कभी भीसीना तान कर नहीं चल सकते। कायर लोग जिंदगी की जंग को नहीं जीत सकते, क्योंकि कहीं पर भी विजय पाने के लिए मजबूत बनना पड़ता है। मुसीबतों का सीना चीर कर सफलता के रूपी लक्ष्य को पाना पड़ता है। यह कार्य करना कायर लोगों के बस की बात नहीं। कायर लोग बस दब्बू होते हैं, रीढ़ विहीन होते हैं क्योंकि जो रीढ विहीन है, वह अपना सीना तान कर नहीं चल सकता और जो सीना तान कर और सर उठा कर नही चल सकता, वह जिंदगी में सम्मान नहीं पा सकता। इसलिए संसार में दब्बू और रीढ़ा रहित लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, क्योंकि उन्हें कोई सम्मान नही मिल सकता।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
This is the answer which you can see there is not there any mistakes. lt may helps you
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d94/0c799fecaeaa74b51e8d06791d9b5525.jpg)