Sanskar aur Bhavna kahani ka sandesh spast kijia
Answers
Answer:
इस एकांकी का उद्देश्य रूढ़िग्रस्त प्राचीन संस्कारों पर आधुनिक विचारों की विजय दर्शाना है । इस एकांकी द्वारा हमें यह सन्देश प्राप्त होता है कि व्यक्ति के मन में उत्पन्न होनेवाली मानवीय भावनाओं के सम्मुख संस्कारों और रूढ़ियों का टिके रहना अत्यंत कठिन है । ऐसे में व्यक्ति का मन संस्कारों और रूढ़ियों दासता से मुक्त होकर निर्मल और कोमल रूप धारण कर लेता है । इस एकांकी का उद्देश्य रहा है कि नयी तथा पुरानी पीढ़ी के विचारों में विभिन्नता तथा संघर्ष दर्शाया जाय।अंत में माँ की ममता प्राचीन रीति रिवाजों तथा परम्पराओं पर विजय प्राप्त करती है।व्यक्ति के जीवन में ममता,स्नेह तथा प्रेम सर्वोपरि है।यही एक सुखी परिवार की नींव है।एकांकीकार अपने उद्देश्य में शत-प्रतिशत सफल रहे हैं।
एकांकी संचय के पाठ एक संस्कार और भावना विष्णु प्रभाकर द्वारा लिखी हुई है|
एकांकी संस्कार और भावना एक मध्य वर्गीय परिवार की ऐसी माँ की कहानी है जो संस्कारों की बेड़ियों को तोड़ अपनी ममता के महत्व समझ अपने परिवार को एक कर लेती है|
संस्कार और भावना हमें यह संदेश मिलता है , कि हमें अपने पुरानी सोच को बदल कर आगे बढ़ना चाहिए | पुराने रीत-रिवाज़ छोड़ कर नई सोच को अपनाना चाहिए और अपने बच्चों की ख़ुशी में उनका साथ देना चाहिए |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16450916
Hindi class 10 ekanki sanchay -charitra chitran of Avinash