Hindi, asked by chayat3665, 1 year ago

Santilit ahar khane par Kavita in Hindi

Answers

Answered by nikhil1118
0

उन्हें चाहिए हल्दी वाला,

दूध कटोरे भर-भर।

दोनों मिले लंच टेबल पर,

बोले नहीं सुहाता।

पिज्जा-बर्गर-चाऊमीन से,

तो जी उकता जाता।

गरम परांठे मक्खन वाले,

सुबह-सुबह आजमाओ।

और लंच में दाल-भात-घी,

सब्जी के संग खाओ।

तभी मिलेंगे पूर्ण विटामिन,

पोषक तत्व मिलेंगे।

दिनभर उड़ते रहें गगन में,

फिर भी नहीं थकेंगे।

सारी दुनिया को भाता है,

हिन्दुस्तानी खाना।

हमने ही अपने खाने का,

मोल नहीं पहचाना।

Similar questions