सपना में कौन सा लिंग है उदहारण से समझाए
Answers
Answer:
sapna ek ladki ka name hai isliye ye striling hai
जैसे -- सीता एक लड़की का नाम है अतः यह स्त्रीलिंग है
Answer:
सपना में स्त्रीलिंग सा लिंग है l
लिंग का शाब्दिक अर्थ है— निशान के साथ पहचान का साधन, शब्द के जिस रूप से यह जाना जाय कि वर्णित वस्तु या व्यक्ति पुरूष् जाति का है, या स्त्री जाति का,उसे लिंग कहते है। लिंग संज्ञा का गुण है,अत: हर संज्ञा शब्द या तो पुल्लिंग होगा या स्त्री लिंग। लिंग के द्वारा संज्ञा, सर्वनाम,विशेषण आदि शब्दों की जाति का बोध होता है ।
कई अलग-अलग लिंग पहचान हैं, जिनमें पुरुष, महिला, ट्रांसजेंडर, लिंग तटस्थ, गैर-द्विआधारी, लिंग, पैंजेंडर, जेंडरक्वीर, टू-स्पिरिट, थर्ड जेंडर, और सभी, कोई नहीं या इनमें से एक संयोजन शामिल हैं ।
यहाँ सपना महिला है तो हम स्वप्ना कह सकते हैं सपना स्त्रीलिंग है |
उदाहरण के लिए,
सीता,मीता,रानी ये सब औरतें हैं l कह सकते हैं ये सब स्त्रीलिंग है |
लिंग के बारे में और जानें:
https://brainly.in/question/15149308
https://brainly.in/question/18680066