Hindi, asked by omkarthombare9999, 5 months ago

सर्जन का नया आकाश कैसे बनता hai​

Answers

Answered by shishir303
6

¿ सर्जन का नया आकाश कैसे बनता है ?

✎... सर्जन का नया आकाश बिल्कुल उसी तरह बनता है, जिस तरह कोई चिड़िया तिनका-तिनका चुग कर लाती है और अपने आवास यानि अपना घोंसला बनाती है। वह तिनका-तिनका जोड़ कर अपने घोसले का निर्माण करती है, उसी तरह सर्जन भी अपनी नई नई रचनात्मक वस्तुओं से धीरे-धीरे एक नए संसार की रचना करता है। इस तरह सर्जन का नया आकाश बनता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions