सर्दी, गर्मी ,वर्षा ,के अलावा और कौन कौन सी ऋतुएं होती है और इन ऋतुओं में कौन-कौन से त्योहार आते हैं विस्तार से वर्णन करो।
Answers
Answer:
वर्षा, ग्रीष्म, शरद, हेमंत, शिशिर, वसंत.
Explanation:
वसंत ऋतु:
वसंत ऋतु को अंग्रेजी में स्प्रिंग(spring) कहा जाता है. वसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता है. इस मौसम में न तो ज्यादा गर्मी पड़ती है और न ही ज्यादा ठंड होती है. पतझड़ के बाद आने वाले वसंत के मौसम में फूलों की नई कलियां खिलती हैं. इस मौसम में मन में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. वसंत ऋतु मार्च-अप्रैल में होता है.
ग्रीष्म:
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है ग्रीष्म यानि की गर्मी का मौसम. इस ऋतु को अंग्रेजी में Summer कहा जाता है. इस मौसम में सूर्य देव धरती पर जमकर अपनी कृपा बरसाते हैं. इसमें दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं. यह ऋतु मई और जून में रहता है.
वर्षा:
वर्षा को मॉनसून कहा जाता है. भारत के कई हिस्सों में मॉनसून में खूब बारिश होती है. इस मौसम में जितने मेहरबान बादल धरती पर होते हैं. ठीक उसी तरह इस मौसम में कई सारे त्याहोर आते हैं. भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार वर्षा ऋतु में मनाए जाते हैं.
शरद ऋतु:
शरद ऋतु में मौसम की गर्मी थोड़ी सी कम हो जाती है. इसे अंग्रेजी में ऑटम कहा जाता है. शारदीय नवरात्र, विजयदशमी जैसे त्योहार शरद ऋतु में ही मनाए जाते हैं. हिंदू माह के अनुसार शरद ऋतु में अश्विन और कार्तिक मास आता है.
हेमंत:
हमेंत ऋतु को अंग्रेजी में विंटर कहा जाता है. नाम से ही स्पष्ट है विंटर यानि की सर्दियां. इस मौसम में रातें बड़ी होती हैं और दिन छोटे होते हैं. इस ऋतु में दीवाली, छठ पूजा, भाई दूज जैसे त्योहार मनाए जाते हैं.
शिशिर:
सर्दियों के बाद कड़क ठंड में पड़ने वाली ऋतु को शिशिर ऋतु कहा जाात है. हिंदू माह के अनुसार, माघ और फाल्गुन का महीना शिशिर ऋतु में ही होता है.
If it will help you then please mark me as brainlist.
Answer:
वर्षा, ग्रीष्म, शरद, हेमंत, शिशिर, वसंत.
वसंत ऋतु: वसंत ऋतु को अंग्रेजी में स्प्रिंग(spring) कहा जाता है. ...
ग्रीष्म: जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है ग्रीष्म यानि की गर्मी का मौसम. ...
वर्षा: वर्षा को मॉनसून कहा जाता है. ...
शरद ऋतु: शरद ऋतु में मौसम की गर्मी थोड़ी सी कम हो जाती है. ...
हेमंत: ...
शिशिर:
Explanation: