सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है। व्याख्या कीजिए।
Answers
Answer with Explanation:
सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है :
मानव शरीर से रगड़ने पर ऊनी कपड़े आवेशित हो जाते हैं। जब ऊनी कपड़ों को उतारा जाता है, तो आवेशों के आकर्षण और प्रतिकर्षण के कारण बिजली का निर्वहन स्वेटर और शरीर के बीच होता है। यह आकर्षण और प्रतिकर्षण चट-चट की ध्वनि पैदा करता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
प्रश्न 1 तथा 2 में सही विकल्प का चयन कीजिए-1. निम्नलिखित में से किसे घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता?(क) प्लास्टिक का पैमाना (ख) तांबे की छड़(ग) फूला हुआ गुब्बारा (घ) ऊनी वस्त्र
https://brainly.in/question/11513415
निम्नलिखित कथनों के सामने सही के सामने ‘T’ तथा गलत के सामने ‘F’ लिखिए-(क) सजातीय आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं। (T/F)(ख) आवेशित काँच की छड॒ आवेशित प्लास्टिक स्ट्रा को आकर्षित करती है (T/F)(ग) तड़ित चालक किसी भवन की तडित से सुरक्षा नहीं कर सकता। (T/F)(घ) भूकम्प की भविष्यवाणी की जा सकती हैं। (T/F)
https://brainly.in/question/11513675