Science, asked by sharmadhruv1406, 1 year ago

सर्वोचित उत्तर चुनिए-(क) आंतरिक निषेचन होता हे :(i) मादा के शरीर में(ii) मादा के शरीर से बाहर(iii) नर के शरीर में(iv) नर के शरीर से बाहर(ख) एक टेडपोल जिस प्रक्रम द्वारा वयस्क में विकसित होता है, वह है :(i) निषेचन(ii) कायांतरण(iii) रोपण(iv) मुकुलन(ग) एक युग्मनज में पाए जाने वाले केन्द्रकों की संख्या होती है :(i) कोई नहीं(ii) एक(iii) दो(iv) चार

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

(क) आंतरिक निषेचन होता हे :(i) मादा के शरीर में(ii) मादा के शरीर से बाहर(iii) नर के शरीर में(iv) नर के शरीर से बाहर

(i) मादा के शरीर में

आंतरिक निषेचन यह शरीर के अंदर होता है |

नर और मादा युग्मकों का संलयन मादा के शरीर के अंदर होता है।

भ्रूण का विकास आमतौर पर मादा शरीर के अंदर होता है।

(ख) एक टेडपोल जिस प्रक्रम द्वारा वयस्क में विकसित होता है, वह है :

(i) निषेचन(ii) कायांतरण(iii) रोपण(iv) मुकुलन

(ii) कायांतरण

जब एक टैडपोल एक व्यस्क मेंढक में विक्सित होता है तो उस प्रक्रिया को  

कायान्तरण कहते हैं |  

(ग) एक युग्मनज में पाए जाने वाले केन्द्रकों की संख्या होती है :

(i) कोई नहीं(ii) एक(iii) दो(iv) चार

(iii) दो।

एक युग्मनज में पाए जाने वाले केन्द्रकों की संख्या दो होती है |

Answered by Anonymous
3

Explanation:

(क) इस प्रश्न का उत्तर है (i) मादा के शरीर में।

जब निषेचन मादा के शरीर के अंदर होता है

तो उस प्रक्रिया को आन्तरिक निषेचन कहते

हैं।

(ख) इस प्रश्न का उत्तर है (ii) कायान्तरण ।

जब एक टैडपोल एक व्यस्क मेंढक में

विक्सित होता है तो उस प्रक्रिया को

कायान्तरण कहते हैं क्योंकि उस प्रक्रिया में

मेंढक की काया बदलती है।

(ग) इस प्रश्न का सही उत्तर है (iii) दो।

एक युग्मनज में दो केंद्रक होने के पीछे

कारण यह है की जब मादा का अण्डा और

नर का वीर्य मिलता है तो दोनों में मौजूद

केंद्रक उस युग्मनज में उपस्थित होते हैं।

Similar questions