सर्व का भाववाचक संज्ञा क्या है?
Answers
जो शब्द पदार्थों की अवस्था , गुण , दोष , धर्म , दशा , स्वभाव आदि का बोध कराते हैं उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे :- बुढ़ापा , मिठास , बचपन , चढाई , थकावट , मोटापा , मानवता , चतुराई , जवानी , लम्बाई , मित्रता , मुस्कुराहट , अपनापन , परायापन , भूख , प्यास , चोरी , क्रोध , सुन्दरता आदि।
भाववाचक संज्ञा बनाना :-
1. जातिवाचक संज्ञा से
2. सर्वनाम से
3. विशेषण से
4. क्रिया से
5. संज्ञा से
6. अव्यय से
Answer:
सुंदर शब्द का भाववाचक संज्ञा सुंदरता है । जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण- धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा( Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है । भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है ।.
Explanation:
भाववाचक संज्ञाएँ
जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, धर्म, दोष, भाव, शील, स्वभाव, अवस्था,, संकल्पना आदि का बोध होता हो, उसे भाववाचक संज्ञा कहा जाता है| भाववाचक संज्ञा सदैव अमूर्त भाव को व्यक्त करती हैं| जैसे- लंबाई, मोटाई, यौवन, बुढ़ापा, मानवता आदि|
भाववाचक संज्ञा के रूप
भाववाचक संज्ञा पाँच प्रकार के शब्दों में बनती है.
• जातिवाचक संज्ञा से
• सर्वनाम से
विशेषण से
क्रिया से
• अव्यय से
#SPJ2