CBSE BOARD X, asked by Year2150, 1 year ago

सर्व शिक्षा अभियान के लिए
50 शब्दों का एक विज्ञापन।

Answers

Answered by shivamrai33v
8
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनाए जा रहे एक विज्ञापन में शिमला के बच्चे अब छोटे परदे पर दिखाई देंगे। शिमला की निहारिका और राधा इस विज्ञापन मे खास तौर पर अभिनय करेंगी। निहारिका पहले भी इस तरह के विज्ञापनों में काम कर चुकी है। 'पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया' जैसे सामाजिक दायित्व वाले विज्ञापनों में निहारिका छोटे परदे पर आ चुकी हैं। साथ ही मुंबई जाकर अभिनेता अनुपम खेर के साथ भी निहारिका ने कई विज्ञापनों में काम किया है। निहारिका कहती हैं कि टीवी में बच्चों को एक्टिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है और वह भी टीवी पर आना चाहती है। इसके साथ ही शिमला की राधा भी राजधानी में शूट किए जाने वाले इस विज्ञापन के जरिये गरीब बच्चों के लिए लोगों से मदद का संदेश देगी। राधा भी शिमला के लॉरेटो कान्वेंट स्कूल की छात्रा है और तीसरी कक्षा में पढ़ती है। राधा के पिता अशोक मंगला शिमला नगर निगम में खाद्य निरीक्षक हैं और बेटी की इस सफलता से काफी खुश हैं। इसके अलावा राजधानी के दयानंद स्कूल के अंश और अंशिका भी इस विज्ञापन में अभिनय करेंगे।
Similar questions