Social Sciences, asked by asarafali111, 1 month ago

सर्वनाम किसे कहते है

Answers

Answered by palak2672007
12

Answer:

जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयुक्त होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं। अथार्त संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। हिंदी में कुल 11 मूल सर्वनाम होते हैं :- मैं , तू , यह , वह , आप , जो , सो , कौन , क्या , कोई , कुछ आदि

Answered by nishagangwar9555
4

Answer:

जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयुक्त होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं। अथार्त संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।

हिंदी में कुल 11 मूल सर्वनाम होते हैं :- मैं , तू , यह , वह , आप , जो , सो , कौन , क्या , कोई , कुछ आदि।

सर्वनाम के उदाहरण :

(1) रीता ने गीता से कहा , मैं तुम्हे पुस्तक दूंगी।

(2) रीता ने गीता से कहा , मैं बाजार जाती हूँ।

(3) सोहन, मोहन के साथ उसके घर गया।

नोट : यहाँ पर मैं , वह और उसके संज्ञा के स्थान पर सर्वनाम प्रयुक्त हुए हैं।

Similar questions