Hindi, asked by jmahender936, 7 months ago

सर्वनाम किसे कहते हैं सर्वनाम के भेद के नाम लिखें​

Answers

Answered by hiten5654
1

Answer:

Curhdux7x7db2hxyzhehdnnxjxhd

Answered by anandtiwari9324
6

Explanation:

सर्वनाम की परिभाषा

” वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं।”

जैसे – ‘ मैं ‘ , ‘ तुम ‘ , ‘ हम ‘ , ‘ वह ‘ , ‘ आप ‘ , ‘ उसका ‘ , ‘ उसकी ‘ , ‘ वह ‘ आदि।

इसके शाब्दिक अर्थ को समझें तो यही प्रतीत होता है कि “ सबका नाम ” यह शब्द किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा प्रयुक्त ना होकर सबके द्वारा प्रयुक्त होते हैं। किसी एक का नाम ना होकर सबका नाम होते हैं। ” मैं “ का प्रयोग सभी व्यक्ति अपने लिए करते हैं। अतः मैं किसी एक का नाम ना होकर सबका नाम है।

इसके छह भेद हैं –

पुरुषवाचक

निश्चयवाचक

अनिश्चयवाचक

संबंधवाचक

प्रश्नवाचक

निजवाचक

Similar questions