Science, asked by mmis7515, 11 months ago

सर्वप्रथम स्थापित किए गए इंटरनेट नेटवर्क को क्या नाम था ?

Answers

Answered by dk6060805
0

Answer:

सर्वप्रथम इसका उपयोग प्रयोगिक तौर पर सन 1970 में अमेरिकी मंत्रालय की Advance Research Project Agency (ARPA) द्वारा किया गया तथा इसका नाम ARPANET रखा गया । इंटरनेट एक विशाल नेटवर्क है जो विश्व के छोटे-छोटे अधिक नेटवर्कों को एक साथ जोड़ता है

इंटरनेट दुनिया के विभिन्न स्थानों पर स्थापित टेलीफोन लाइन में हो या उपग्रहों की सहायता से एक दूसरे के साथ जुड़े कंप्यूटरों का नेटवर्क है इंटरनेट का पूरा नाम International network है|

Explanation:

इन्टरनेट पूरे विश्व भर में विस्तृत कंप्यूटर नेटवर्कों का एक नेटवर्क है , जिससे दुनिया भर में अनेक नेटवर्क जुड़े हुए है , अतः इसे Network of networks भी कहा जाता है। जिसमें प्रत्येक नेटवर्क के प्रत्येक कंप्यूटर किसी भी नेटवर्क के किसी भी कंप्यूटर से कॉम्यूनिकेट कर सकते है।

इन्टरनेट पर किसी भी दो समान या भिन्न नेटवर्क के कंप्यूटर एक – दूसरे से  कॉम्यूनिकेट करने के लिये कुछ निश्चित नियमों का पालन करते है , तथा इन नियमों के सेट को प्रोटोकॉल  कहा जाता है।

इन्टरनेट पर दो कंप्यूटर आपस में कॉम्यूनिकेट करने के लिये जिस प्रोटोकॉल का प्रयोग करते है , उसे TCP/IP के नाम से जाना जाता है  |

इन्टरनेट विभिन्न सुचना संसाधनों और सेवाओं ; जैसे – इलेक्ट्रोनिक मेल, ऑनलाइन चैट, ऑनलाइन बैंकिंग, फाइल ट्रान्सफर और शेयरिंग, ऑनलाइन गेमिंग, इन्टरलिंक्ड हाइपरटेक्सट दस्तावेज एवं वर्ल्ड वाइड वेब इत्यादि को वहन (carry) करती है  |

किसी कम्प्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ने के लिए हमें इन्टरनेट प्रोवाइडर सर्विस की सेवा लेनी होती है, टेलीफोन लाइन के माध्यम से कम्प्यूटर को इन्टरनेट सर्विस प्रोवाईडर के सर्वर से जोड़ा जाता है इंटरनेट की सबसे लोकप्रिय गतिविधि संचार है |

Similar questions