Hindi, asked by shibaninonia, 9 months ago

सर्वपल्ली राधा कृष्ण कौन है​

Answers

Answered by subham901324
1

Answer:

सवपलली राधा कृष्ण भगवान् है ।

Answered by indraja69
2

सर्वपल्ली राधाकृष्णन (5 सितंबर 1888 - 17 अप्रैल 1975) एक भारतीय दार्शनिक, अकादमिक और राजनेता थे जिन्होंने भारत के पहले उपराष्ट्रपति (1952-1962) और भारत के दूसरे राष्ट्रपति (1962-1967) के रूप में कार्य किया।सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तेलुगु भाषी नियोगी ब्राह्मण [परिवार में हुआ था, जो तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी (बाद में 1960 तक आंध्र प्रदेश में, अब तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में 1960 के बाद) में चित्तूर जिले के तिरुतनी में था। उनके पिता का नाम सर्वपल्ली वीरस्वामी और उनकी माता का नाम सर्वपल्ली सीता (सीताम्मा) था। उनका परिवार आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के सर्वपल्ली गाँव से है। उनके शुरुआती साल थिरुत्तानी और तिरुपति में बीते थे। उनके पिता एक स्थानीय ज़मींदार (स्थानीय जमींदार) की सेवा में अधीनस्थ राजस्व अधिकारी थे। उनकी प्राथमिक शिक्षा थिरुत्तानी के केवी हाई स्कूल में हुई थी।

hope helps

plz plz

plz mark me brainlist

Similar questions